अमरीका के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि इलाक़े में ईरान की भूमिका और अधिक प्रभावी हो गई है।
अमरीका के ऊर्जा मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी रैंडा फ़हमी हैड्यूम ने कहा कि ईरान, इराक़ का पड़ोसी देश होने के नाते मध्यपूर्व के इलाक़े में महत्त्वपूर्ण भूमिका का मालिक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इलाक़े में ईरान की भूमिका पूर्व की तुलना में अधिक उभर कर सामने आ रही है। अमरीकी ऊर्जा मंत्रालय के इस पूर्व अधिकारी ने कहा कि इराक़ में आईएसआईएल या दाइश जैसे आतंकवादी गुट से मुक़ाबला, वाशिंग्टन-तेहरान हितों की परिधि में है।
रैंडा फ़हमी ने कहा कि इराक़ के तेल प्रतिष्ठानों पर आतंकवादियों के संभावित आक्रमण से न केवल यूरोप और एशिया को बुरे नतीजे का सामना करना पड़ेगा बल्कि अमरीका को भी इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
25 जून 2014 - 16:28
समाचार कोड: 619006

अमरीका के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि इलाक़े में ईरान की भूमिका और अधिक प्रभावी हो गई है।